यह कहानी की पुस्तक में उनके जीवन पर आधारित कहानियों का वर्णन है जो विद्यार्थियों, नवयुवकों तथा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरणा स्वरूप एवं नई पीढी को एक अच्छा इंसान बनाने में सहायक होगी. इस पुस्तक में इसका वर्णन किया गया है कि कैसे लेखक अयाना जैसे पिछड़े गाँव से निकल कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़कर ओएनजीसी जैसी एक नवरत्ना कंपनी में प्रथम श्रेणी का वैज्ञानिक बन कर अपनी उपस्थिति अमेरिका तक रिकॉर्ड कराता है. यही नहीं उनकी बेटियाँ डाक्टर बन कर अमेरिका, हंगरी, यूरोप, चीन व सिंगापुर तक भारत का परचम लहराती हैं. यह पुस्तक बच्चों के लिए बड़ी प्रेरणा दायक है.