गृहअर्थशास्त्र यह विषय मानव्यशास्त्र समाज विज्ञान विद्याशाखा के अंतर्गत समाविष्ट है । यह विषय पदवी और पदव्युत्तर दोनो विभाग मे पढाया जाता है । यह विषय विद्यापीठ अनुदान आयोग द्वारा बताये गये तत्वनुसार राष्टसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ इनके अभ्यासक्रमानुसार तयार किया गया है । इस किताब का उपयोग विद्यार्थीयो परीक्षा मे और उनके भविष्य मे होने के उददेश लिखा गया है ।
आहारशास्त्र यह किताब विद्यापीठ अनुदान आयोग के अभ्यासक्रम के अनुसार लिखने प्रयास किया गया है तथा नये सिलॅबस को ध्यान मे रखते हुये लिखी गयी है | बी. ए गृहअर्थशास्त्र विषय की छात्राओं के लिये यह किताब उपयुक्त है |