पुस्तक में अमेरिका का एक संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए अमेरिकी उच्चशिक्षा संस्थानो की कुछ प्रमुख खूवियों की चर्चा की गई है इन खूवियों (Merits) की वजह सेदुनिया के विभिन्न देशो के छात्र अमेरिका में पढाई के लिए आतें है। इनमें चीन और भारत के छात्रो की संख्या सबसे अनिक रहती है। अमेरिकी उच्चशिक्षा राजनेताओं और कंम्पनियो के संस्थापकों, सहसंस्थापको, तकनीकी अधिकारियो की मांग है। अनेक राजनेताओं तथा संस्थापको ने अपनी उच्चशिक्षा के सभी/या कुछ हिस्सो को अमेरिका में पूरा किया। कोविड-19 महामारी के नकारात्मक प्रभावो की चर्चा भी की गई है। पुस्तक अमेरिका में पढाई के इच्छुक छात्रो का पथ प्रदर्शन करेगी और लक्ष्य के अर्जन में सहायक होगी।