कोरोना कहर नामक काव्य संग्रह वैश्विक महामारी कोरोना की जागरूकता, लक्षण, रोग निदान सम्बंधित संभावनाएं तथा सामयिक बहुआयामी दृष्टिकोण से लिखी गयी छांदस रचनाओं का काव्य संग्रह है I इस रचना में मुक्तक, कुण्डलिया, सवैया, गीतिका ,गीत एवं बाल रचनाएँ समाहित हैं I कवि द्वारा कोरोना - कोविड १९ के कहर त्रासदी और महामारी की विभीषिका एवं रोग के निदान पाने हेतु सम्पूर्ण विश्व के हितार्थ मंगलकामना के भाव से लिखी गयी कृति है I