28 अगस्त 1977 को बरेली उत्तर प्रदेश में कवयित्री सुधा बिष्ट का जन्म हुआ l महात्मा ज्योतिरबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से स्नात्तकोत्तर किया l भारतीय पुनर्वास परिषद (आर सी आई ) से श्रवण बाधिता में 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त कर, अमर ज्योति विद्यालय, दिल्ली से जुड़ी l दस वर्षो से दिव्यांग बच्चों के साथ कार्य करते हुए, कवयित्री ने अपने अनुभवों को अपनी पुस्तक में लिखा है l 25 वर्षों से दिल्ली में रहने वाली कवयित्री सुधा बिष्ट को संगीत सुनना, कविताएं लिखना और बच्चों के साथ समय बिताना बहुत पसंद है l