K.K.S. Baghel
डा. के. के. एस. बघेल (PhD), पूर्व अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा (म.प्र.)।
आपने पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा, महू, जबलपुर में विगत 40 वर्षों के दौरान विभिन्न प्रशासनिक, शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों से संबंधित उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा की वर्ष 2007 में नींव रखी गई तथा आपको इस नवस्थापित महाविद्यालय के प्रथम अधिष्ठाता के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त हुआ। आपके द्वारा 25 से अधिक रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा कई सारे पॉपूलर आर्टीकल, बुक चेप्टर, मेनुअल, फोल्डर भी प्रकाशित हुए हैं। आपने पी.एच.डी. एवं स्नातकोत्तर छात्रों के मुख्य शोध मार्गदर्शक रहने के साथ ही कई रिसर्च प्रोजेक्ट का संचालन भी किया है।