लेखक विगत 25 वर्षों से आईटी क्षेत्र में सक्रिय हैं और वर्तमान में आईटी कंपनी "इंफोसिस", भुबनेश्वर में साइबर सिक्योरिटी विभाग में वरिष्ठ निदेशक के पद पर कार्यरत हैं | लेखक साहित्य पठन, पाठन और लेखन में छात्र जीवन से ही सतत सक्रिय रहें हैं | इनकी कवितायेँ, लेख कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहीं हैं | लेखक हिंदी भाषा में तकनीकी विषयों से जुड़े लेख निरंतर प्रकाशित करते रहते हैं | इनकी हिन्दी कविता संग्रह “धरोहर नहीं धरा चाहिए” पूर्व में प्रकाशित हो चुकी है |