अमित कुमी, राजस्थान के दरीबा स्थित नीम का थाना के निवासी, ने अपनी शिक्षा एम.ए (लोक प्रशासन) से रा.वि.वि.जयपुर से प्राप्त की। वर्तमान में वह भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के पद पर सेवारत हैं। अमित की विशेष रुचि अध्यात्म और मोटिवेशन में है, जिससे वह अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करते रहते हैं।